कहासुनी के बाद ट्रक और बाइक सवार में चली बेल्टें, वीडियो वायरल

SHARE:

बरेली। बहेड़ी रोडवेज बाईपास पर सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब ट्रक और बाइक सवार के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ  हाथापाई और  बेल्टों से हमला  कर दिया। सड़क पर हुई इस मारपीट को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक और बाइक किसी कारणवश आमने-सामने रुक गए थे। इसी दौरान बाइक सवार और ट्रक चालक  के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कुछ ही मिनटों में मामला गरमाया तो एक पक्ष ने हाथापाई तो दूसरे ने  बेल्ट निकालकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस बवाल से राहगीर भी दहशत में आ गए और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को अलग कर मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!