खबर कॉम्पैक्ट ।बहेड़ी पुलिस ने आठ तस्कर को गिरफ्तारकर ,16 जिंदा बछड़े बरामद किये

SHARE:

अब्दुल वाज़िद,

Advertisement
  • – पुलिस ने वन विभाग तिराहे के  बैरिकेटिंग कर पकड़े तस्कर
  •  – बहेड़ी, हाफिजगंज और उत्तराखंड के तस्कर थे हुए गिरफ्तार
  • – पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

बरेली – बहेड़ी पुलिस को शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि तीन छोटे हाथी में बछड़ों को ठूसकर कटान के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने वन विभाग तिराहे के पास बैरिकेटिंग कर तीन छोटे हाथी से आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम देवरनियां का मो तस्लीम, अजीम, बहेड़ी का मो आसिफ, बहेड़ी का सोहेल, हाफिजगंज का फईम हसन, बहेड़ी का मुजीब, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) का परवेज और भूरा बताया। पुलिस ने वाहनों से जिंदा 16 बछड़े बरामद किए। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई दीपचंद, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, पंकज कुमार, पंकज कुमार, दुर्गेश कुमार, शान्ति स्वरूप, श्यामलाल और सत्यप्रकाश मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!