बरेली, एनवीआई रिपोर्टर
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का दायरा और बढ़ने वाला है। जिले के 35 गांव बीडीए के कार्य क्षेत्र में शामिल होंगे। इन गांवों में बीडीए के स्तर से विकास कार्य भी कराए जाएंगे। इसके साथ ही इन गांवों में बीडीए राजस्व वसूल करेगा। इन गांवों को शामिल करने की कवायद बीडीए ने तेल कर दी है।
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) लंबे समय से इन गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव बना रहा था, वहीं महायोजना के साथ इन गांवों को शामिल करने की स्वीकृति शासन स्तर से मिल चुकी है। मगर शासनादेश आने में देरी होने से बीडीए के स्तर से इन गांवों में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया जा सका। मगर अब जल्द ही शासन से अधिसूचना जारी होने की संभावना बीडीए अफसर जता रहे है।
बीडीए अफसरों के मुताबिक लहवरी, भगवतीपुर, कमुआ कलां, नरोत्तम नगला, भीकमपुर माफी, अखा एहतमाली, अखा मुस्तकिल, कोहनी परतापुर, मजनूपुर, भोजपुर, रफियाबाद, कैमुआ, सरदार नगर, चाढ़पुर, आलमपुर जाफराबाद, नवदिया, बढ़रई कुइयां, मिलक मंशारामपुर, वाहनपुर, दहलऊ, समोची, खमरिया, वाहनपुर, जेड़, मेगीनगला, गौसगंज सराय, नौगवां, उदयपुर मोहनलाल, सराय पट्टी सब्दलपुर, सरकड़ा, इनायतपुर, मकसूदनपुर, रसुइया, नवदिया देहा जब्ती, मटिया नगला गांव को बीडीए में शामिल किया जाएगा।
दरअसल, बीडीए के क्षेत्र में शामिल होने के बाद इन 35 गांव में नया निर्माण कराने से पहले बीडीए से नक्शा पास करना अनिवार्य होगा इसके साथ ही जो भी पुराने भवन बने हुए हैं इनकी कंपाउंडिंग भी करानी होगी लेकिन इसके साथ ही ग्रामीणों को भी इसका काफी फायदा होगा, बीडीए के स्तर से सड़क, पार्क, सौंदर्यीकरण समेत अन्य विकास भी कराए जाएंगे।
बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मणिकंडन ए के अनुसार महायोजना के अंतर्गत ही 35 गांवों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इन गांवों में विकास कार्य भी प्रस्तावित हैं। शहर में हो रहे विकास की तरह गांवों में भी कार्य कराए जाएंगे।
