पाकिस्तान से आई बहती कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बीएसएफ ने 1 किलो हैरोइन बरामद की। 

SHARE:

पाकिस्तान की ओर से सतलुज दरिया में बहती आ रही कोल्ड ड्रिंक की बोतल में बंद 1 किलो हैरोइन बीएसएफ ने कब्जे में ली।बीएसएफ ने गांव प्रीतम सिंह वाला फिरोजपुर के एरिया में पाकिस्तान की ओर से सतलुज दरिया में बहती आ रही 2 लीटर वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल में बंद 1 किलो हेरोइन पकड़ी है ।यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि आज बाद दोपहर बीएसएफ के तैनात जवानों ने अचानक पाकिस्तान की ओर से सतलुज दरिया में भारत की ओर बहती आ रही एक 2 लीटर की कोडिंग वाली बोतल देखी जिसे कब्जे में लिया गया और चेक करके देखा गया कि उसमें करीब 1 किलो हेरोइन थी जो पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय तस्करों को भेजी जा रही थी ।उन्होंने बताया कि बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी और भारतीय तस्करों के देश विरोधी मंसूबों को विफल कर दिया फेल कर दिया गया है ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!