शिक्षकों की मेहनत, समर्पण और नवाचार को मिली सराहना, शिक्षा जगत में बजा बरेली का डंका
मीरगंज/लखनऊ।शिक्षा की दुनिया में बरेली एक बार फिर गौरवान्वित हुआ, जब जनपद के चार परिषदीय शिक्षकों को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने स्वयं इन शिक्षकों को सम्मान-पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनके योगदान को सलाम किया।
यह समारोह बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया एवं कलार्पण भारत के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध बिहार शोध संस्थान, गोमतीनगर में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेशभर के चुनिंदा शिक्षकों को उनके नवाचारी प्रयासों और समाज में शिक्षा के माध्यम से लाए जा रहे परिवर्तन के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने वाले बरेली के शिक्षक हैं:
- सारिका सक्सेना, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पथरा-आलमपुर जाफराबाद
- अमित कुमार, संविलियत विद्यालय, हल्दी खुर्द मीरगंज
- भारत भूषण सक्सेना, प्राथमिक विद्यालय, मनौना रामनगर
- रुचि पांडेय, संविलियत विद्यालय, मोहम्मदगंज
कार्यक्रम के सूत्रधार और बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के संस्थापक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का मकसद सिर्फ शिक्षकों को सम्मानित करना ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, कला और साहित्य को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प भी है।
कलार्पण भारत संस्था के साथ मिलकर यह मंच यह संदेश दे रहा है कि पश्चिमी प्रभावों से हटकर हमें अपनी जड़ों से जुड़ना होगा और शिक्षा के माध्यम से ही यह परिवर्तन संभव है।
इस गरिमामय अवसर पर शिक्षा, साहित्य और कला जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं और शिक्षकों के योगदान को खुले दिल से सराहा गया।
