बरेली । हज यात्रियों की रवानगी शुरू, घरों में जश्न का माहौल,

SHARE:

 

बरेली । हज यात्रियों की रवानगी शुरू हो चुकी है। बरेली ज़िले से भी हज यात्री हज पर रवाना हो रहे है। बरेली के हाजी लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना हो रहे है। बरेली से जाने वाले आज़मीन हज के घरों में जश्न का माहौल है। घरों में मिलाद की महफ़िल सजाई जा रही है। आज़मीन हज को रिश्तेदार व दोस्त फूलों से इस्तकबाल कर मिठाई व तोहफों से नवाज़ रहे है। लोग मुल्क-ए-हिंदुस्तान व अपने लिए आज़मीन हज से हज के दौरान दुआ की दरख़्वास्त कर रहे है।। आज़मीन हज दरगाह आला हज़रत समेत दरगाहों पर हाज़री देकर नम आँखों से लखनऊ रवाना हो रहे है।

Advertisement

 

दरगाह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बार हज पर जानो वालों में यूथ की संख्या ज़यादा है। ज़्यादातर हज यात्री दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मिया से मिलकर अपने लिए दुआ करा रहे है। हज पर तशरीफ़ ले जाने वाले मोहसिन हसन खान,साकिब अली,अंज़ार हुसैन,शाहज़ादे अली,जसीम अख़्तर,आलम अंसारी,ज़ुबैर अली,नाज़िम इकबाल,समद अंसारी आदि अलग-अलग तिथियों में बरेली से लखनऊ रवाना हो रहे है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!