बरेली जिले की इज्जतनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात लुटेरों को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और लूटा हुआ सामान बरामद किया है। दोनों आरोपी लूट, चोरी, नकबजनी और छिनैती की कई वारदातों में शामिल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, बीती रात लगभग 2 बजे थाना इज्जतनगर की पुलिस टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए गश्त कर रही थी, तभी सहारा गार्डन के पास बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गनी खान और फरमान के रूप में हुई है, जो प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहाड़ा पीर मोहल्ले के निवासी हैं। दोनों के पास से 02 तमंचे 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन (ब्रांड वनप्लस), 705 रुपये नकद और एक स्कूटी (नं. UP25ED1442) बरामद हुई।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये दोनों शातिर अपराधी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। गनी खान के खिलाफ विभिन्न थानों में IPC की धाराओं 383/25, 304, 115(2), 324(4), 333, 351(2), 352, 379/411 सहित कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं फरमान पर भी IPC की धाराओं 383/25, 304, 394/25, 109/351(2), 352, 317(2) सहित तीन मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी बरेली द्वारा गठित टीम में थाना इज्जतनगर के निरीक्षक, उपनिरीक्षक और कांस्टेबल समेत कुल 13 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है।
–
