Bareilly news :घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया चकबंदी विभाग का कर्मचारी, कोतवाली में एन्टी करप्शन ने दर्ज कराया मुकदमा

SHARE:

 

बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चकबंदी विभाग के एक कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी कर्मचारी राजीव मित्तल निवासी राजीव कॉलोनी, थाना सुभाषनगर, बरेली है। वह चकबंदी विभाग कार्यालय से जुड़े कार्य के लिए ₹5000 की रिश्वत मांग रहा था। इसलिए वह कार्यालय बार बार बुलाकर परेशान कर रहा है।

इसके बाद शिकायतकर्ता जितेंद्र बाबू निवासी भरतौल ने एन्टी करप्शन में शिकायत दर्ज कराई थी कि चकबंदी विभाग का कर्मचारी उनके भूमि से जुड़े प्रकरण में काम करने के एवज में ₹5000 की मांग कर रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली मंडल की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगेहाथ ₹5000 की रिश्वत लेतेपकड़ लिया।

टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल  के नेतृत्व में सोमवार को यह कार्रवाई की गई। जैसे ही आरोपी राजीव मित्तल ने वादी से ₹5000 की घूस ली, टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली, बरेली में मुकदमा दर्ज कराया है। अब आगे की जांच और कार्यवाही की जा रही है।

 

भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने साफ किया है कि शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा। संगठन ने जनता से भी अपील की है कि यदि कोई कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो तत्काल इसकी सूचना दें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!