Bareilly News Live: मुख्यमंत्री जी, जनता झेल रही, आप भी देख लीजिए बरेली के मिनी बाईपास के गड्ढे, जो है पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर,

SHARE:

 

बरेली। वैसे तो बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन शहर का मिनी बाईपास  मामले में लगता है जैसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बाहर करदिया गया है। यही वजह है कि शहर में कई सड़कें तोड़कर नई बनाई जा रही हैं लेकिन मिनी बाईपास वर्षों से बदहाल है। यहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं।

यह जो गड्ढों की तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं, वह बरेली के मिनी बाईपास की हैं। इन गड्ढों में किसी वाहन का पहिया गया नहीं कि हादसा तय है। ऐसे हादसे इस मार्ग पर रोजाना होते हैं, जिससे वाहन सवार घायल हो जाते हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन, बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम, किसी को भी स्मार्ट सिटी बनती बरेली के इस मिनी बाईपास की बदहाली की चिंता नहीं है। आपको
बता  दें कि बरेली से नैनीताल हाइवे को जुड़ने वाले इस मिनी बाईपास का लोकार्पण साल 2016 में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया था। देश के इतने बड़े व्यक्तित्व के नाम वाले इस मिनी बाईपास को गड्ढों से मुक्त कराने की जरूरत है। स्मार्ट सिटी के लिए बरेली को मिली करोड़ों की धनराशि का अंशमात्र भी इन गड्ढों से मिनी बाईपास को मुक्ति दिलाकर यहां से हर रोज गुजरने वाले हजारों-लाखों लोगों को हादसों से बचा सकता है।

 

बरेली : बरेली से दिल्ली -उत्तराखंड को जोड़ने वाला मार्ग

 

मिनी बाईपास र रोड़ से गुजरते हुए भारी वाहन

 

बड़े बड़े गड्डों ने राहगीरों की बड़ाई मुश्किलें

 

शिकायतों के बाद भी प्रशासन नहीं ली सुध !
मिनी बाईपास रोड़ पर कई जगह हो चुके है बड़े गड्डे

 


पानी के निकास की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से रोड़ को होता है नुकसान
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!