बरेली: पार्षद के भाई की पेठा फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर पर गिरी गर्म चाशनी, मौत

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली किला थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ले में पार्षद के भाई की पेठा फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर पर गर्म चाशनी गिर जाने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान शहर में अफवाह फैली कि एफएसडीए के छापे के दौरान हादसा हुआ है। हालांकि एफएसडीए की टीम ने छापे से इनकार किया है।

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के थाना किला क्षेत्र में रहने वाले पार्षद चन्द प्रकाश गुप्ता के भाई पप्पू गुप्ता की पेठा फैक्ट्री है, जिसमें मुरावपुरा मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय सुनील पिछले कई वर्षों से काम करते थे। वह रोज की तरह शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे फैक्ट्री में काम कर रहे थे। बताते हैं कि वह कड़ाही में तैयार हो रही चीनी की चाशनी को बाल्टी में भर कर दूसरी जगह उड़ेल रहे थे। इसी दौरान गर्म चाशनी से भरी बाल्टी उनके ऊपर पलट गई, जिससे पप्पू बुरी तरह से झुलस गए।

मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर शाम करीब सात बजे उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सुनील की शादी करीब तीन साल पहले ममता से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। वहीं, शहर में अफवाह उड़ी कि एफएसडीए की टीम ने छापेमारी की। छापे के डर से भागा मजदूर कढ़ाई में गिर गया। सीओ सिटी द्वितीय ने भी एफएसडीए के अफसरों से बात की तो उन्होंने छापेमारी से इंकार कर दिया।

सीओ सिटी द्वितीय अजय कुमार फैक्ट्री में पेठा में डालने के लिए चीनी की चाशनी बनाई जा रही थी। जिसे सुनील बाल्टी में भर कर ले जा रहे थे। गर्म चाशनी से भरी बाल्टी उनके ऊपर गिर गई। गंभीर रूप से झुलसे सुनील की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!