बाढ़ में बहा पूर्व सैनिक, 36 घंटे बाद मिला शव

SHARE:

बरेली मीरगंज में बाढ़ में बहे पूर्व फौजी का शव बरामद

राजकुमार

बरेली। मीरगंज क्षेत्र में रविवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में रिटायर फौजी प्रेमपाल सिंह की मौत हो गई। आज फौजी का  शव लगभग 36 घंटे बाद घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

बरेली मीरगंज में बाढ़ में बहे पूर्व फौजी का शव बरामद

यह खबर पढ़े

https://newsvoxindia.com/large-disclosure-of-premnagar-police-four-cyber-thugs-arrested/

जानकारी के मुताबिक, गुलड़िया निवासी और वर्तमान में रामनगर स्थित स्टेट बैंक में गार्ड के रूप में कार्यरत 50 वर्षीय प्रेमपाल सिंह रविवार रात अपने मामा उमराय के गांव खुर्द मीरगंज में जन्मदिन समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे। रात लगभग 12 बजे जब वह गोरा पुलिया के पास पहुंचे, तो सड़क कट जाने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नदी किनारे फिसल गई। हादसे में वह पानी में बह गए।

https://newsvoxindia.com/teenage-girl-raped-in-nawabganj-neighboring-teenager-raped-the-teenager-opening-of-ultrasound/

सोमवार सुबह ग्रामीणों को घटनास्थल पर उनकी मोटरसाइकिल, चप्पल और मोबाइल तो मिले, लेकिन प्रेमपाल का कोई पता नहीं चला। पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने तलाश अभियान चलाया, मगर सफलता हाथ नहीं लगी। मंगलवार को घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों के बीच उनका शव पानी में उतराता हुआ मिला।

थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रेमपाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!