सरदार जैल सिंह के निवास पर हुआ खिचड़ी सहभोज का आयोजन

SHARE:

– लोकसभा चुनाव को लेकर भी बनाई गई रणनीति

बहेड़ी। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सांसद प्रतिनिधि सरदार जैल सिंह के निवास पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खिचड़ी सहभोज के उपरांत सांसद प्रतिनिधि सरदार जैल सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ की जिमेदारी ईमानदारी से निभाये। उन्होंने कहा कि सांसद वरुण गाँधी से हम लोग बहुत समय से जुडे है औऱ हमारे सांसद एक ईमानदार नेता है जो कि अपना वेतन तक नही लेते हैं। सांसद समय समय पर जनता के हक की आवाज बुलन्दी से उठाते हैं।

 

 

सरदार जैल सिंह के निवास पर हुए खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में भारी संख्या मे लोगों ने शिरकत कर खिचड़ी सहभोज किया। इस मौके पर अतर सिह, ढाकन लाल गंगवार, गुरविन्दर सिह, ओमकार गंगवार, भगवान दास गंगवार, मंगल सेन, राजेन्द्र गंगवार, जितेन्द्र मिश्रा, विवेक राठी, सतीश गंगवार, नहीम खान, नरेश राठौर, प्यारे लाल सागर, शरीफ अहमद, नरपत गंगवार, मान सिंह, भूप सिंह, भवन चन्द्र, हसीव अहमदज़ इकरार, जयप्रकाश, स्मिथ जौहरी, छेदालाल मौर्य, चेतराम गंगवार, छेदालाल, अजीत चौधरी, सरदार मुक्तियार सिंह, छत्रपाल शर्मा, राजा राम आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!