बदायूं की घटना : खेत में भराई को गए दो किसानों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत

SHARE:

उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत की भराई करने गए दो किसानों की जर्जर हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई । किसानों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।शनिवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के अल्लापुर चमारी गांव के रहने वाले किसान रामनरेश (50) पुत्र खेमकरन तथा विजय बहादुर (35) पुत्र  होरीलाल शुक्रवार शाम को खेत पर पानी की भराई करने गए थे कि तभी देर रात जर्जर हाईटेंशन बिजली की लाइन चपेट में आ गए और करंट लगने से झुलसकर रामनरेश और विजय बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।

 

शनिवार की सुबह जब परिजन खेत पर गए तो उनके शव पड़े देखें तो मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखने वाले ग्रामीणों का तांता लग गया । वहीं विघुत उपकेंद्र को सूचना देकर विधुत  सप्लाई को बंद कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसान रामनरेश और विजय बहादुर के शवों को कब्जे में लेकर शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं दोनों किसानों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू भैया पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शोक व्यक्त किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!