Badaun News:कार -ट्रक की टक्कर में तीन घायल,  घायलों को जिला अस्पताल किया रैफर

SHARE:

 

उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बदायूं- दिल्ली राजमार्ग पर एक गांव के समीप ट्रक के पीछे चल रही कार ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गये । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने दो युवको की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं तीसरे चोटिल युवक का प्राथमिक उपचार किया ।

शुक्रवार की सुबह तड़के बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पटेल नगर निवासी विशाल शर्मा (26) पुत्र रामनाथ, धर्मेंद्र (40) पुत्र बनवारी लाल व मुनीश (38) पुत्र भूरे शर्मा कार द्वारा सहसवान की तरफ से अपने घर जा रहे थे । बताया जाता है उनकी कार के आगे ट्रक चल रहा था वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम हजरतगंज के समीप पहुंचे तभी अचानक कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी जिससे कार में सवार तीनों लोग घायल हो गये वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने विशाल शर्मा, मुनीश शर्मा की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं चोटिल धर्मेंद्र का प्राथमिक उपचार किया ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!