बरेली में बाबा जी का बुल्डोजर एक्शन में: तौकीर रजा के रिश्तेदार के अवैध चार्जिंग सेंटर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

SHARE:

हाई ड्रामा के बाद हिरासत में गए मोहसिन रजा

बरेली उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को नगर निगम और बीडीए की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चलाया। यह कार्रवाई प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुर्खा बानखाना इलाके में मौलाना तौकीर रजा के रिश्तेदार  के ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर पर की गई।

 bareilly-bulldozer-action-taouqeer-relative-mohsin-raza-detained

कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया , मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौजूद रहे।जानकारी के अनुसार, मोहसिन रजा और उनके चचेरे भाई नदीम, उमर और बरखात इलाके में बिना अनुमति के ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर संचालित कर रहे थे। नगर निगम और बिजली विभाग को इस अवैध गतिविधि की शिकायत मिली थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीम मौके पर पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।

इस खबर को भी पढ़े

https://newsvoxindia.com/sp-delegation-demanded-not-to-take-action-on-innocent-people-on-bareilly-incident/

 

 bareilly-bulldozer-action-taouqeer-relative-mohsin-raza-detained

जैसे ही प्रशासनिक टीम बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंची, मोहसिन रजा और उनका परिवार विरोध में सामने आ गया। मोहसिन ने दावा किया कि उन्हें कोर्ट से स्टे मिला है और उन्होंने अधिकारियों को पुस्तैनी मकान होने के कागजात दिखाए। हालांकि, टीम ने कागजात की जांच के बाद कार्रवाई जारी रखी।

 bareilly-bulldozer-action-taouqeer-relative-mohsin-raza-detained

इसी दौरान मोहसिन और अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई। मोहसिन की विवादित टिप्पणी पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।मौके पर तहसीलदार, नगर निगम अधिकारी, बीडीए और प्रेमनगर पुलिस की टीम मौजूद रही। प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया कि “बाबा जी का बुल्डोजर” अब मौलाना तौकीर रजा के करीबी रिश्तेदारों तक पहुंच गया है।

जुमे के नमाज के बाद माहौल हो गया तनावपूर्ण

26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए हल्का लाठी चार्ज कर दिया था। वहीं प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया था।

इस खबर को भी देखें

https://newsvoxindia.com/sp-delegation-demanded-not-to-take-action-on-innocent-people-on-bareilly-incident/

https://newsvoxindia.com/yogi-governments-major-action-in-bareilly-will-run-on-illegal-market-at-novelty-intersection/

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!