बरेली। 23 महीने बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान की जेल से रिहाई पर सोमवार को बरेली में सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। आज़म खान जैसे ही शहर पहुंचे, झुमका चौराहे और पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया, और मिठाई बाँटकर खुशी जाहिर की। साथ ही आजम के पक्ष में जोरदार नारे लगाये। आजम का बरेली पहुंचने पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप , सैफ वली खान , शमीम खान सुल्तानी सहित तमाम सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि अब तानाशाही की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तानाशाही कभी ज्यादा देर तक नहीं टिकती। भाजपा के भ्रष्टाचार के सामने निर्दोषों को सज़ा देने का षड्यंत्र अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा।
आजम खान के स्वागत में पूर्व विधायक सुल्तान बेग, सरफराज बली खा, कदीर अहमद, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव, सुरेंद्र सोनकर, मनोहर पटेल, खालिद खा, मुस्ताक अहमद, पुरूषोतम गंगवार, कमबर एजाज़ शानू, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान सपाइयों का जोश देखने लायक था। नारेबाजी के बीच कार्यकर्ता कहते रहे – जेल के ताले टूटे, आज़म खान साहब छूट गए।हालांकि, मिठाई और स्वागत के बीच आज़म खान ने मीडिया से दूरी बना रखी थी।



