स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मंदिर में फसल अवशेष प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

SHARE:

  • मीरगंज।कृषि विज्ञान केन्द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान एवं भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. एच.आर. मीना प्रधान अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उनकी टीम ने किया।कार्यक्रम के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ी।
  • Advertisement

 

 

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के 103 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।जिसमें कक्षा 9 में प्रथम स्थान पर गरिमा शर्मा द्वितीय स्थान पर गरिमा आर्य, तृतीय स्थान पर जतिन वर्मा रहे। कक्षा 10 में प्रथम स्थान पर सलोनी गंगवार, द्वितीय स्थान पर गुंजित गंगवार, तृतीय स्थान पर शिवम गंगवार रहे। कक्षा 11 में प्रथम स्थान पर कीर्ति शर्मा द्वितीय स्थान पर प्रभांशु, तृतीय स्थान पर आलोक गिरि रहे। कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर नागेश कुमार दक्ष, द्वितीय स्थान पर अर्जुन एव तृतीय स्थान पर कीर्ति रहीं। प्रधान अधिकारी विद्यालय निदेशक एवं विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

 

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रधान अधिकारी, विद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य योगेन्द्र कुमार, नूतन लाल, अनुज कुमार गंगवार, देवेश कुमार एवं उमा शंकर का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. सत्यवीर गंगवार, निदेशक पंकज गंगवार एवं प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार ने उपस्थित छात्रों को प्रेरित किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!