काली देवी मंदिर में  22 जनवरी को  श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, भक्तों ने शुरू की तैयारी

SHARE:

 बरेली के चाहवाई में  श्री राम दरबार की होगी प्राण प्रतिष्ठा 
प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर शुरू हुए कार्यक्रम 

सबके राम , श्रीराम के जयकारों से गूंजा चाहवाई   

बरेली।   प्राचीन काली देवी मंदिर चाहवाई में  21 जनवरी दिन रविवार को कार्यक्रम के दूसरे चरण में भगवान श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा स्थापना के लिए पवित्र गंगा जल, दूध द्वारा वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ सभी पीठ वेदियो का अभिषेक कर पूजन किया गया । वही  24 घंटे श्रीराम जाप एवं यज्ञ  भी किया जा रहा है। इस क्रम में सैकड़ों की संख्या राम भक्तों ने आहुति दी।प्राचीन काली देवी मंदिर चाहवाई समिति के रीना जौहरी के निर्देशन में गणेश पूजन, हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड, का पाठ कराया गया। बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं नें भाग लिया।
श्री राम दरबार पर सभी ने पुष्प वर्षा की व सामग्री चढ़ाई ।समिति के मनोज देवल ने बताया  22 जनवरी दिन सोमवार को विधि विधान के साथ प्राचीन काली देवी मंदिर चाहवाई पर श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, श्रृंगार कर नगर यात्रा निकाली जायेगी। राम दरबार सिंहासन पर विराजमान यात्रा सुबह 11 बजे चाहवाई काली मंदिर से संकटमोचन मंदिर, किशन्नी महाराज की डेरी होते हुये चाहवाई काली देवी मंदिर पर विश्राम होगा।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!