बरेली । शीशगढ़ के बंजरिया क्षेत्र के बहेड़ी रोड पर ईंट भरे ट्रकों को रोककर उसके बाद चालकों से हथियारों के बल पर जान माल का डर दिखाकर अवैध वसूली करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जबकि तीन बदमाश पुलिस को देखकर मौके से भाग गए।पुलिस ने मौके से एक कार,कार में एक लैपटाप, अवैध वसूली के दो हजार रुपए व पकड़े गए बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल 4 जिन्दा कारतूस व एक 315 वोर तमंचा व एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने वताया कि पी आर वी 0179 को सूचना प्राप्त हुई थी कि टांडा छंगा से बहेड़ी रोड पर एक कार क्रेटा में सवार कुछ लोग आने जाने बाले ट्रकों को रोककर ट्रक चालकों को जान माल का भय दिखाकर अवैध वसूली कर रहे हैं।सूचना पर तुरंत चौकी प्रभारी टांडा छंगा धर्मेन्द्र सिंह और चौकी प्रभारी बंजरिया कृपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।रात्रि लगभग 3.30 बजे बंजरिया,बहेड़ी रोड पर एक कार खड़ी दिखाई दी।कि पुलिस बल के पहुंचते ही कार के पास खड़े तीन लोग खेतों में भाग गए।दो व्यक्ति जो कार में बैठे थे उनको पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ कर जामा तलाशी ली गईं।
पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम जगदीप सिंह पुत्र सुरजीत निवासी मोहल्ला सुभाष नगर कस्बा व थाना बिलासपुर रामपुर बताया जामा तलाशी में एक देशी पिस्टल 32वोर तथा चार जिन्दा कारतूस मिले।दूसरे बदमाश ने अपना नाम संजय दास पुत्र गुरुपत निवासी भदई पुरा कस्बा व थाना रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर जामा तलाशी में 315वोर तमंचा एक जिन्दा कारतूस व पेंट की जेब से 400 रुपए बरामद हुए।कार यू के 18एल 2383 से एक लैपटॉप,दो मोबाइल व 1600 रुपए अवैध वसूली के बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह अपने फरार साथी अमृत पाल निवासी फाजलपुर महरोला लोक विहार रुद्रपुर,चेतन लोक विहार रुद्रपुर,व गुड्डू निवासी डंडिया थाना बहेड़ी बरेली हाल निवासी आवास विकास किच्छा ऊधम सिंह नगर के साथ मिलकर कार में सवार होकर कार सड़क किनारे लगाकर आने जाने वाले ईट के ट्रकों को रोककर जी एस टी बिल दिखाने को कहते हैं।ज़ब गाड़ी वाला बिल नहीं दिखा पाता तो पैसे की माँग करते हैं।और पैसे ले लेते हैं।यदि ड्राइवर आना कानी करता है तो इन्ही असलहो से जान माल का भय दिखाकर पैसे मांगते हैं।जो 1600रुपए मिले हैं।वह ट्रक चालकों से वसूली के हैं।कुछ बसूली के पैसे फरार साथियों के पास हैं।पुलिस ने कार को सीज कर दिया हैं।साथ ही बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर पकड़े गए बदमाशों को जेल भेज दिया हैं। और फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 59