ब्रांडिड कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल बेचने वाला गिरफ्तार,

SHARE:

बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाकर ब्रांडिड कंपनियों के नाम से बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास बड़ी संख्या में नकली मोबिल बरामद करने के साथ कई ब्रांडिड कंपनियों के स्टीकर, नकली मोबिल ऑयल से भरे डिब्बे के साथ खाली डिब्बे भी बरामद किए है।इज्जतनगर पुलिस को यह सफलता एक मुखबिर की सूचना पर मिली है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हसन पुत्र रोनक हुसैन , निवासी बिहार नगला थाना इज्जतनगर को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

आरोपी मोहम्मद हुसैन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन डिब्बे मंगाने के साथ ब्रांडिड कंपनियों के रेपर डिब्बे मंगाकर नकली मोबिल को बाजार में बेचता था। वह अपना अधिकतर माल देहात क्षेत्र के मैकेनिकों को बेचा करता था। इज्जत नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय कोर्ट के सामने पेशकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!