इस्लामियां कॉलेज में मनाया गया थल सेना दिवस

SHARE:

बरेली। भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज को कैडेट एएनओ व विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सलामी दी गई।ध्वजा रॊहण के उपरांत कैडेट्स की ओर से एक नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसमें भारतीय थल सेना के गौरवशाली इतिहास को दर्शाया गया इसके साथ दौड़ का भी आयोजन किया गया। इस बीच प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने सेना के अनुशासन और बलिदान की कैडेट्स को गौरवगाथाओं के बारे में जानकारी दी।

 

 

 

लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा एएनओ ने कैडेट्स को बताया कि 15 जनवरी 1949 में फील्ड मार्शल के एम करियप्पा ने जनरल फ़्रांसिस बुचर से 15 जनवरी 1949 को ही भारतीय सेना की कमान ली थी। फ़्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे पहली बार किसी भारतीय को इंडियन आर्मी की बागडोर आज ही के दिन सौंपी थी। इसलिए 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से 21 यू पी बटालियन बरेली हवलदार सोम बहादुर राणा तथा अंडर ऑफिसर रोहित कुमार,नव सत्यम मिश्रा, सत्यवीर कैडेट्स रूपेंद्र यादव सचिन सिंह आशीष गुर्जर सचिन का विशेष योगदान रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!