मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में  प्रवेश प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

SHARE:

बरेली । जिले  में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सर्विसेज, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0 , सी0डी0एस0 इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली एवं उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात्कार प्रशिक्षण व ऑनलाइन प्रशिक्षण साथ ही सलाह प्रदान करने के लिए ’मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना‘‘ संचालित हैै।  वित्तीय सत्र 2024-25 में सिविल सर्विसेज, जे0ई0ई0, नीट, परीक्षाओं हेतु प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के प्रवेश आफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किये जाने हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि  प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए  08 जून  से 15 जून तक  सुबह 10 बजे से शाम  05ः00 बजे तक कमरा नम्बर-05 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, बरेली से प्रवेश फार्म प्राप्त कर प्रवेश फार्म की समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रतियां सहित अन्तिम  तिथि 15 जून  को सायंकाल 05ः00 बजे तक कमरा नम्बर -05 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, बरेली में जमा कर सकते हैं। उन्होने यह भी बताया कि अन्तिम तिथि के पश्चात कोई आवेदन पत्र जमा नही किया जायेगा।
Advertisement
अभ्यार्थियों को शासनादेश के अनुसार समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया-प्रवेश परीक्षा या मेरिट अथवा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।  प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए  अभ्यर्थियों को इंटरैक्टिव पैनल से युक्त स्मार्ट क्लास एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों से सुसज्जित लाइब्रेरी की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!