दरगाह से अपील : मतदान आपका  संवैधानिक अधिकार,मतदान अवश्य करें

SHARE:

बरेली। दरगाह आला हज़रत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने लोकसभा चुनाव में सभी बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश भर में लोकसभा चुनाव चल रहे है। 2 चरणों में चुनाव निपट गए है, जिसमें वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा। तीसरे चरण में बरेली समेत देश के कई  जिलों  में 07 मई को मतदान होना है।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जम्हूरी(लोकतात्रिक) मुल्क है। हमारे मुल्क के संविधान ने हमे वोट डालने का हक़ दिया है ये हमारा संवैधानिक अधिकार भी है।

 

 

 

 

इसलिए मेरी अभी लोगो से अपील है कि लोग इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने दिल की आवाज़ से अपने वजूद और ताकत का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपने मुल्क,अपने सूबे और ज़िले की तरक़्क़ी व सलामती के लिए वोट ज़रूर दे। उस उम्मीदवार को अपना वोट दे जो आपका हमदर्द हो,और आपकी हिमायत करते हुए आपसी भाईचारा कायम रखें। आपके हक़ में अपनी आवाज़ बुलंद करे। बिना किसी भेदभाव समाजसेवा के लिए समर्पित हो। किसी भी व्यक्ति के बहकावे में आये बिना जो सबसे मुफीद उम्मीदवार या पार्टी हो,उसका चुनाव करें। व्यवस्था को नकारने से बेहतर है बदलाव का हिस्सा बने। क्योंकि हमारा हर एक वोट कीमती है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!