बरेली । केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज अपना दल (एस) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की।इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने महागठबंधन पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन में झगड़े और झूठ की स्थिति है। हर सीट पर परिवारों के अंदर ही लड़ाई चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का जो मेनिफेस्टो जारी हुआ है, वह सिर्फ खोखले वादों से भरा है। जनता जान चुकी है कि अगर अभी ये हाल है, तो सत्ता में आने पर क्या होगा।”
अनुप्रिया पटेल ने एनडीए गठबंधन की एकजुटता की बात करते हुए कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा पूरी सहमति से हुआ है। बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी।कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं को बताने और संगठन को मजबूत करने की अपील की।




