दूसरे समुदाय पर लगा बुजुर्ग की मौत काआरोप, मॉडल टाउन में परिजनों का हंगामा

SHARE:

बरेली। दूसरे समुदाय के घर से आ रही खाने की खुशबू को ख़त्म करने के लिये पड़ोसी ने घर की चार दिवारी पर फ़ाईबर शीट लगाई। जिसको लेकर  विवाद  हो गया ।  आरोप है बुज़ुर्ग की धक्का देकर मौत हो गई। इसी को लेकर गुस्साए परिजनों ने बुजुर्ग के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।परिजनों ने आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना पर स्थानीय पुलिस समेत एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने परिजनों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ।
थाना बारादरी क्षेत्र के स्टेडियम रोड नीलकंठ कॉलोनी निवासी हरबंस लाल का पड़ोस में रह रहे हैं दूसरे समुदाय से खाने की महक को लेकर विवाद हुआ। बेटे हेमंत का आरोप है हरबंस नें इस बीच अपने घर की चारदीवारी पर फाइबर शीट लगाने  को कहा तों विवाद और बढ़ गया। आरोप है दूसरे समुदाय के पड़ोसियों ने इसी बात पर हरबंस के साथ धक्का मुक्की की जिसमें हरबंस की मौत हो गई।
बेटे ने दूसरे समुदाय के पड़ोसियों पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्टेडियम रोड पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ पंकज श्रीवास्तव, एसपी सिटी मानुष पारिक मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। परिजनों ने मांग की पिता की हत्या के मामले में दूसरे समुदाय के पिता पुत्र को गिरफ्तार किया जाए।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!