असम की अमर प्रेम कहानी : प्रेमी ने मृत प्रेमिका से रचाई शादी , जिंदगीभर शादी नहीं करने की खाई कसम .

SHARE:

 

गुवाहाटी :  प्यार एक ऐसा शब्द है जिसे परिभाषित करना तो मुश्किल है पर दुनिया में  ऐसी तमाम  मिसाल है जहां उन लोगों को उदाहरण के रूप में पेश किया जाता है।  ऐसा ही एक मामला असम में आया है जहां एक एक प्रेमी ने अपनी मृत प्रेमिका से शादी की।  यह शादी आज तेजी से  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  वायरल वीडियो में एक प्रेमी अपनी मृत प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने के साथ ना केवल वह रस्मों को पूरा कर रहा है जो एक सामान्य वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान होता है।   प्रेमी रोते रोते यह भी कहता है   कि वह ताउम्र कुंवारा रहेगा।

 

 

 

प्रेमी के प्यार को देखकर सब रह गए दंग 

असम के मोरीगांव निवासी बिटुपन तमुली कोसुआ गांव की रहने वाली 24 वर्षीय प्रार्थना बोरा एक दूसरे से प्यार किया करते थे। दोनों के घर वालों की बात बाद में पता चली थी। दोनों परिवार दोनों की शादी करने के लिए भी राजी थे।  अचानक प्रार्थना बोरा की तबियत खराब हो गई और इलाज के दौरान उसने  अस्पताल में  दम  तोड़ दिया।  इस बात की जानकारी बिटुपन  को हुई  तो वह रोते बिलखते हुए प्रार्थना के घर पहुंचा और प्रार्थना की दुल्हन बनने की इच्छा पूरी की।

 

 

एक तरफ परिवार के लोग प्रार्थना की मौत की परिवार से दुखी थे तो वही बिटुपन अपनी मृत प्रेमिका को दुल्हन बनाकर उसकी अंतिम इच्छा को पूरा करता रहा ।  उसने प्रार्थना की मांग भरी तो कही जय माला  भी डाली।  लोग दुःख भरी आँखों से यह सब होता देखते रहे लेकिन सब को इस बात की खुशी थी कि प्रार्थना की अंतिम इच्छा को उसका प्रेमी शादी करके पूरा करके कर रहा है साथ ही ताउम्र शादी नहीं करने की कसम भी खा रहा है।  जिसने भी यह सब होता देखा तो उसने यह कहा कि ऐसा प्यार उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा।  वही प्रार्थना के भाई का कहना था कि उसकी बहन बहुत भाग्यशाली थी जिससे वह शादी करना चाहती थी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!