आत्महत्या से पहले पत्नी व प्रेमी पर लगाया आरोप, वीडियो वायरल

SHARE:

 

मीरगंज।गुरुवार को बहेड़ी के बौडा गांव के रहने वाले बिंटू सिंह सुसाइड मामले में शुक्रवार को तेजी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें मृतक मिंटू सिंह ने अपनी पत्नी राज कुमारी व प्रेमी पंकज चौहान को आत्महत्या के दोषी बताया हैं।बता दें कि गुरुवार को शाम लगभग 5:40 बजे मीरगंज के मोहल्ला मौर्य नगर के निकट ट्रैन से कटकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बिंटू सिंह पुत्र लिक्खी सिंह निवासी बौडा थाना बहेड़ी के रूप में हुई।

 

बिंटू सिंह के भाई दिनेश सिंह ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई बिंटू सिंह के रूप में की। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर 17 सेकंड की एक वीडियो तेजी से वायरल हुई जिसमें मृतक बिंटू सिंह ने अपनी पत्नी राज कुमारी व उसके प्रेमी पंकज चौहान को आत्म हत्या के लिये दोषी बताया।ट्रैन के आगे कूदने से चंद मिनटों पहले बिंटू सिंह ने वीडिओ जारी कर कहा -“मैं बहुत परेशान हूँ। मुझे धोखा दिया दिया हैं। इसमें पंकज चौहान का हाथ हैं और मेरी घरवाली का। इन लोगों के नाजायज सम्बन्ध थे। ये दोनों गुनेहगार हैं। इसलिये मैं आत्म हत्या कर रहा हूँ। “

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!