बहेड़ी में किसान न्याय के लिए दर-बदर, लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप

SHARE:

बहेड़ी (बरेली)। तहसील बहेड़ी के ग्राम मुड़िया नवीबख्श में किसानों का अपनी जमीन और सार्वजनिक चकमार्ग को बचाने के लिए संघर्ष जारी है। किसानों का आरोप है कि गांव का एक दबंग व्यक्ति जमुना प्रसाद अवैध कब्जा कर रास्ता बंद करने की कोशिश कर रहा है, जो उनके खेतों तक पहुंचने का एकमात्र मार्ग है। इस मामले में किसानों ने तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित किसानों पन्ना लाल, नत्थू लाल, रवि कुमार सहित अन्य का आरोप  है कि लेखपाल ने इस मामले में निष्पक्षता नहीं बरती और दबंग पक्ष के साथ मिलीभगत की। किसानों ने बताया कि लेखपाल मौके पर आए, लेकिन अवैध कब्जे को रोकने की बजाय उन्होंने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि आरोपी ने सामान्य 122 गज की जगह 133 गज पर निर्माण कर रखा है, जिसके लिए लेखपाल ने मदद की।

किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने अवैध कब्जे का विरोध किया, तो दबंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। दूसरी ओर, प्रशासन की धीमी कार्रवाई से किसानों में भारी नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चकमार्ग को मुक्त नहीं कराया गया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्च अधिकारियों के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ग्रामीणों की उम्मीद है कि जल्द ही उचित कदम उठाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा ताकि उनका जीवन और कृषि कार्य प्रभावित न हो।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!