बरेली । तहसील मीरगंज से गुरुवार की देर रात तक कावडियो के जत्थे हरिद्वार के लिए रवाना होते रहे जिसका जगह जगह पर लोगो ने स्वागत किया।कस्बा मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी से तीसरी बार कावड़ियो का जत्था हरिद्वार जल लेने रवाना हुआ है जिसमे बड़ी संख्या में लोग जत्थे को रवाना करने के लिए हाईवे तक गए।
कावड़ियों के जत्थे में डीजे पर भोले के गीत बज रहे थे जिसपर सभी कावड़िए भक्ति के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। इसके अलाबा गाँव नगरिया सादात चुरई दलपतपुर जाम आदि गावो से भी कावरिया रवाना हुए
जत्थे के महंत चंपत पुरी ने बताया कि वो तीसरी बार डाक कावड़ यात्रा पर निकले है उनके जत्थे में लगभग 35 कावड़िए शामिल है।सावन के तीसरे सोमवार को वो लोग रिठौंडा स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे।उन्होंने बताया कि सावन के महीने में हर जगह भोले शंकर की गूंज है।सनातन धर्म मे भक्ति और श्रद्धा होने के चलते वो लोग तीन साल से डाक कावड़ यात्रा कर रहे है।
