अखिलेश यादव का बरेली आगमन कल, आजम से भी करेंगे मुलाकात

SHARE:

रामपुर में आज़म खां से मुलाकात कर बनाएंगे आगे की रणनीति

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल बरेली का दौरा है। हालांकि प्रशासन से बरेली दौरे की अनुमति मिलना बाकी है।हालांकि इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।

 

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव  बरेली में सपा नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर जिले की मौजूदा राजनीतिक व सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि वे हाल में घटी कुछ घटनाओं से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मिलने की भी कोशिश करेंगे। स्थानीय संगठन से फीडबैक लेकर पार्टी की आगामी रणनीति तय की जाएगी। बरेली दौरे के बाद अखिलेश यादव रामपुर जाएंगे, जहां वे सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खां से मुलाकात करेंगे।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह भेंट सपा की आंतरिक रणनीति और आगामी चुनावी समीकरणों को दिशा दे सकती है।सपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि अखिलेश यादव का यह दौरा संगठन में नई ऊर्जा भरने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाएगा। वहीं सूत्र बता रहे कि प्रशासन द्वारा इस  कार्यक्रम को अनुमति देने की संभावना कम है।

प्रदेश प्रवक्ता नेहा यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह निजी विमान से साढ़े 10 बजे बरेली आकर बरेली से कार द्वारा रामपुर के लिए रवाना होने। और बाद में वापस आकर रामपुर से आकर लखनऊ से रवाना होंगे।

नेहा यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बरेली में भाजपा अपने कुकर्मो को छिपाना चाहती है। यही वजह है कि सपा डेलिगेशन को बरेली आने से रोका गया और उन्हें नजरबंद करने का काम किया गया।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!