Ajaz suicide: चौकी इंचार्ज ने पत्नी-बेटे और मामा पर दर्ज कराई रिपोर्ट

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

किला थाना क्षेत्र के तिकोनिया मस्जिद के पास रहने वाले 52 वर्षीय एजाज के सुसाइड करने के मामले में चौकी इंचार्ज वकार अहमद ने मृतक की पत्नी-बेटे और पत्नी के मामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एजाज ने मरने से पहले वीडियो बनाकर अपनी पत्नी के उसके मामा के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था, जबकि बेटे पर मकान में ताला डालकर अंदर न घुसने का आरोप लगाया था।

किला थाना क्षेत्र की बाकरगंज चौकी क्षेत्र में रहने वाले एजाज हुसैन दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करते थे। एजाज हुसैन ने बरेली आने पर रविवार दोपहर अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। चौकी प्रभारी वकार अहमद के मुताबिक सूचना मिलने पर वह तिकोनिया मस्जिद के पास बने एजाज के मकान पर पहुंचे। वहां उनका भतीजा मिला जो नीचे बने कमरे में रह रहा है।

उसने बताया कि रात में उसके चाचा एजाज हुसैन छत पर अपने कमरे में गए थे। सुबह 11 बजे तक वह नीचे नहीं उतरे। उसने ऊपर जामर देखा तो एजाज हुसैन फंदे पर लटके हुए थे। उसने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसके कमरे में तलाशी ली तो एजाज के दो फोन मिले। इनमें से एक फोन में एक वीडियो मिला है।

वीडियो में एजाज कह रहे हैं कि तुमने मामा के चक्कर में घर बिगाड़कर रख दिया है। अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा है। वह जावेद का नाम लेकर एक शख्स पर कटाक्ष कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एजाज ने अपनी पत्नी समेत अन्य परिचितों को वीडियो भेजा था। जबकि, बेटे पर आरोप लगाया था कि उसके बेटे ने कमरे में ताला डालकर उसके साथ मारपीट की।

चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने मृतक एजाज हुसैन की पत्नी मैनाज, बेटा दानिश और मामा जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किला थाना प्रभारी सुरेश चंद गौतम ने बताया कि मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। सभी के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!