रामपुर: अपहरण के बाद युवक की हत्या, मंगेतर और उसके प्रेमी पर आरोप, शादी से एक दिन पहले गायब हुआ था युवक

SHARE:

 

रामपुर— जिले के गंज थाना क्षेत्र निवासी युवक की संदिग्ध हालात में हत्या का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय निहाल का शव सोमवार को अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने उसकी मंगेतर और उसके कथित प्रेमी पर अपहरण के बाद हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।

निहाल, घेर रहमत खां मोहल्ले का निवासी था और पेशे से खाना बनाने का काम करता था। परिवार वालों के अनुसार, 15 जून को उसकी शादी भोट क्षेत्र के धनपुरा गांव में होनी थी, लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले, 14 जून को निहाल अचानक लापता हो गया। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। इसी बीच सोमवार सुबह उसका शव रतनपुरा गांव में मिलने की खबर आई।

शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और निहाल की पहचान की। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस लड़की से निहाल की शादी तय हुई थी, उसका पहले से किसी और युवक से संबंध था और उसी के साथ मिलकर उसने निहाल की हत्या करवाई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। अजीमनगर और गंज थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की तहकीकात कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!