फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद सुरक्षा कड़ी, कॉलोनी का गेट लगना शुरू

SHARE:

बरेली। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गुरुवार  देर रात हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात के बाद अब इलाके में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने रिटायर्ड सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। इसके बाद सुरक्षा बढ़ाने के क्रम में पांच घरों के कॉलोनी में गेट लगाने का काम शुरू किया जा रहा है।

घटना के बाद जगदीश पाटनी ने एसएसपी अनुराग आर्य से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी ने कहा है कि वारदात गंभीर है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

फायरिंग की वारदात के बाद सिविल लाइंस स्थित दिशा पाटनी के घर वाली कॉलोनी में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया। शनिवार सुबह से मजदूरों ने कॉलोनी के गेट लगाने का काम शुरू कर दिया। जगदीश पाटनी ने कहा – “सुरक्षा सबसे पहले है, हम भी इंसान हैं।”

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

इलाके के लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है और अब सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी हो गया है। पुलिस टीम लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही है और कॉलोनी में निगरानी बढ़ा दी गई है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!