अधिवक्ता के परिवार पर दर्ज मुकदमे को लेकर अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी 

SHARE:

आंवला।  मोहल्ला गंज त्रिपोलिया निवासी जितेंद्र कुमार शर्मा तहसील पर विधि व्यवसाय करते हैं उन्होंने बताया मोहल्ले के ही विपक्षियों ने मेरे परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है जिसकी शिकायत उन्होंने आंवला बार एसोसिएशन में की तभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता आंवला थाना पहुंचे और कोतवाल से बात की और उन्हें सही बात से अवगत कराया। जितेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया विपक्षीगण बेवजह रंजिश मानते हैं पूर्व में घर पर चढ़कर जान से मारने की नियत से फायर भी कर चुके हैं जिसमें रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Advertisement

 

 

 

पूर्व में मेरे भतीजे के खिलाफ विपक्षियों ने दुराचार के मामले में झूठा मुकदमा न्यायालय से दर्ज कराया था जो पुलिस जांच में झूठा पाया गया बताया विपक्षी नशा करता है और शराब पिलाकर गाली गलौज कराता है और अभद्र व्यवहार करते हैं तथा मुकदमा जो कि न्यायालय में विचाराधीन है उसे वापस लेने का दबाव बनाते हैं। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने भविष्य में जान माल का खतरा होने की आशंका भी जताई है। उन्होंने बताया अब झूठा मुकदमा दर्ज कराया है और दबाव बनाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने झूठे मुकदमे को खत्म कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान बार अध्यक्ष अगरपाल सिंह एडवोकेट, नेकपाल सिंह एडवोकेट, अवनीश तिवारी एडवोकेट, अतुल सिंह एडवोकेट, केपी सिंह एडवोकेट, मनोज सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश सक्सेना आदि सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!