हरदोई के अधिवक्ता कनिष्क की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए बरेली में अधिवक्ताओं का डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन

SHARE:

यूपी के बरेली में अधिवक्ताओं ने हरदोई के वरिष्ठ कनिष्क मेहरोत्रा के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन करने के साथ मुख्यमंत्री योगी को संबोधित एक ज्ञापन बरेली डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम प्रशासन सौरभ दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अधिवक्ता समाज ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जताई। साथ में यह भी कहा कि अधिवक्ताओं पर आए दिन हमले हो रहे है। यह एक गंभीर विषय है।

Advertisement

 

 

सरकार अधिवक्ताओं पर होने वाले हमलों को सख्ती से रोके और कार्रवाई करें। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित ने कहा कि हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की नृशंस हत्या की गई है। इस बात से अधिवक्ता समाज में बेहद नाराजगी है। उनकी और उनके बार एसोसिएशन की मांग है कि अधिवक्ता कनिष्क के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ रासुका के तहत कार्रवाही की जाए साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कनिष्क के हत्यारे पकड़े नहीं जाते है तब तक बरेली एसोसिएशन के अधिवक्ता अपने हाथ पर काला फीता बांधकर अपना विरोध जताते रहेंगे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!