देवरनियां। डियूटी के प्रति लापरवाही दिखाने वाले ब्लाक रिछा( दमखोदा) के एक दर्जन शिक्षकों पर वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई की गई है।ब्लाक में बेसिक शिक्षा का बुरा हाल है। भावी पीढी की नींव कही जाने वाली बेसिक शिक्षा को मजबूत करने का दायित्व जिनपर निर्भर है, वह अपने दायित्व से मुंह फेर रहे हैं।
21 सितम्बर से बीस अक्टूबर तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विवेक शर्मा द्वारा परिषदीय विघालयों के किए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक डंडिया नगला स्कूल की भावना मलिक,उलैहतापुर के शेर सिंह, शिक्षामित्रों में प्राथमिक विद्यालय मुंडिया जागीर के मोहतसीन मलिक, कठर्रा की संगीता गंगवार,मगरीमवादा की बीना, रितू गोस्वामी, सिंगोती की रुसदा, डंडिया नगला की वीरता सिंह, वसुपुरा की समीता, अनीता सागर का निरीक्षण के दिन का वेतन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध कर दिया है।बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हडकम्प मचा है।
