शीतलहर में प्रशासन अलर्ट: एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने देर रात किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को पहुंचाई राहत

SHARE:

शाहजहांपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में देर रात एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने रैन बसेरों और अलाव व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठंड से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एडीएम वित्त ने रैन बसेरों में रह रहे मजदूर वर्ग, बेसहारा और बेघर लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। ठिठुरती रात में उन्होंने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाकर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया।

रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में ठंड से बचाव के इंतजामों का निरीक्षण करते हुए बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को भी कंबल वितरित किए।रोडवेज बस अड्डे पर नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए एडीएम वित्त ने वहां उपलब्ध साफ-सुथरे बेड-बिस्तर, पेयजल, गैस हीटर तथा केयर टेकर की व्यवस्था को संतोषजनक बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शीतलहर से राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम क्षेत्र के 50 से अधिक प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और रैन बसेरों के बाहर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। हनुमत धाम स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया गया, जहां व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गईं।

एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने आम नागरिकों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ दिखाई दे तो तत्काल प्रशासन को सूचना दें। सहायता के लिए जिला कंट्रोल रूम नंबर 05842-351037, 462754 एवं टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शीतलहर के दौरान हर जरूरतमंद को सुरक्षित आश्रय और राहत उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!