शाहजहांपुर के विनोबा सेवा आश्रम, बरतारा में शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविन्द कुमार ने किया। यह शिविर वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल, बंथरा द्वारा समाज सेवा एवं जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर एडीएम (वित्त) अरविन्द कुमार ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि ग्रामीण और जरूरतमंद वर्ग तक समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें। उन्होंने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ऐसे लोगों के लिए सहारा बनते हैं, जो आर्थिक कारणों से इलाज नहीं करा पाते।
एडीएम अरविन्द कुमार ने कहा, “नर सेवा ही नारायण सेवा है। जब चिकित्सा सेवा जनसेवा का रूप ले लेती है, तब समाज स्वतः सशक्त होता है।” उन्होंने निजी चिकित्सा संस्थानों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी तंत्र और निजी क्षेत्र के समन्वय से ही व्यापक स्तर पर जनस्वास्थ्य को मजबूत किया जा सकता है।
स्वास्थ्य शिविर में 648 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 55 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल में किया जाएगा। शिविर के दौरान ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, बीएमडी सहित विभिन्न जांचें निःशुल्क की गईं और आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गईं।
इस अवसर पर विनोबा सेवा आश्रम के प्रबंधक रमेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं प्रदान कीं।
अंत में एडीएम (वित्त) अरविन्द कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के साथ सामाजिक सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।




