श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचे एडीजी, कमिश्नर और डीआईजी, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

SHARE:

मथुरा, एनवीआई रिपोर्टर

आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अभिनव जे जैन सहित तमाम अधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के समस्त द्वारों का जायजा लिया। परिसर में की जाने वाली बेरीकेडिंग की जानकारी ली।

परिसर में विभिन्न होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश

आला अफसरों ने परिसर में विभिन्न होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश दिए और कहा कि श्रद्धालुओं को निरंतर चलायमान रखें एवं जरूरत अनुसार होल्डिंग एरिया में रोका जाए। श्रीकृष्ण जन्म स्थान में मीडिया के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीजी और मंडलायुक्त ने निरीक्षण के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि कंट्रोल रूम स्थित सभागार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

42 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

बैठक में एसपी सुरक्षा राजकुमार ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में पिछले वर्ष लगभग 42 लाख श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए थे। इस बार वीकेंड होने कारण अधिक संख्या में श्रद्धालुओं दर्शन करने यहां पहुंचेंगे। इसको लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री बांके बिहारी जी मंदिर वृन्दावन में रात्रि में 2 बजे मंगला आरती होती है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसको लेकर मंदिर प्रबंधन एवं सेवायत गोस्वामियों के साथ बैठक कर ली गई है। मंगला आरती के समय 500 लोग अंदर रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।

निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफार्मर, लाइन, पोल आदि को चेक करके प्रमाण पत्र आयोजन से पूर्व दे दिए जाएं। विद्युत विभाग के अधिकारी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। लटके तारों को एकत्रित कराने के साथ ट्रांसफार्मरों की बेरिकेडिंग कराएं तथा विद्युत पोलो की रैपिंग करे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कें गड्ढा मुक्त करने और डिवाइडर की रंगाई पुताई करने के निर्देश दिए। सीएमओको नियमित दूरी में एम्बुलेंस, बाइक एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, चिकित्सा शिविर आदि की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

चेकिंग अभियान चलाएगा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रतिष्ठानों एवं भंडारों की चेकिंग करे। दूषित खाद्य पदार्थ नहीं बिकना चाहिए। विकास प्राधिकरण के अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वागत द्वारों को शीघ्र बनवाए। नगर निगम को सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट रखने को कहा। जनपद के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर वॉल पेंटिंग की गई है, रोड लाइट की व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी, विभिन्न स्थानों एवं प्रमुख चौराहों पर सजावट की जाएंगी।

बिजली की झालरों से सजाए जाएंगी घाट

नगर आयुक्त ने बताया कि घाटों की सजावट की जाएगी, फसाड लाइटिंग की व्यवस्था होगी, झालरें लगाई जाएंगी। लगभग 160 पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है। 63 स्थाई टॉयलेट और 75 मोबाइल टॉयलेट होंगे। सभी टॉयलेट में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की गई है, और निरंतर सफाई की जाएगी। नगर निगम की ओर से बैरियर, बेरीकेडिंग, वॉच टॉवर, सजावट, मेडिकल कैंप, खोया पाया केंद्र आदि की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम की 8 स्थाई पार्किंग और 10 अस्थाई पार्किंग होगी।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम निरंतर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला रहा है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक डाइवर्जन का प्लान बना लिया गया है। फायर की गाड़ियां भी तैनात रहेंगी। आला अफसरों ने निर्देश दिए गए कि जन्मभूमि के आसपास सीसीटीवी कैमरों को संचालित रखें और सभी की मरम्मत सुनिश्चित करें।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

सूचना विभाग की स्क्रीन एवं एलईडी वैन के माध्यम से लाइव दर्शन की व्यवस्था की जाए। पुलिस को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखें। छोटी सी छोटी घटनाओं का संज्ञान लें और अफवाहों का तत्काल खंडन करें। अफ़वाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार व्यवहार रखें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!