बरेली में नया मोबाइल लेने के कुछ ही दिन बाद फटा, पीड़िता के भाई ने मामले की शिकायत एसएसपी दफ्तर में की।

अधजले फोन के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित

SHARE:

बरेली। अगर आप भी काफी देर तक स्मार्टफोन देखते हैं तो सावधान हो जाएं।फोन गर्म होकर फट सकता है। अधजला फ़ोन लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित ने सर्विस सेंटर पर कार्रवाई की मांग की है।बरेली के किला थाना क्षेत्र की निवासी महिला नें बताया कि बीते दिनों उसने एक नया एंड्राइड मोबाइल फोन किश्तो पर खरीदा था। अचानक उन्हें मोबाइल फोन तेजी से गर्म होने का एहसास हुआ तो उन्होंने फोन बंद करके रख दिया। इस बीच फोन से धुआं निकलने लगा और धमाके के साथ फट गया। वही महिला का भाई अधजला फ़ोन लेकर सर्विस सेंटर पहुंचा।

 

 

उसने सर्विस सेंटर पहुंचकर नए मोबाइल की मांग की। आरोप सर्विस सेंटर ने नया फोन देने से इनकार कर दिया। सीमा के भाई ने बताया उसने 40 हज़ार का नया  मोबाइल बटलर प्लाजा स्थित द वंडर कम्युनिकेशन से किस्तों पर लिया था। अब सर्विस सेंटर वाले दूसरा फोन देने से इनकार कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!