जुमे की नमाज  में मुल्क व आवाम की सलामती के लिये हुई ख़ुसूसी दुआ

SHARE:

बरेली। 18 वें रमज़ान को जुमे की नमाज़ शहरभर की मस्जिदों में रोज़ेदारों ने अदा की,रमज़ान का दूसरा अशरा मगफिरत का चल रहा हैं, अल्लाह की रहमतों को किस तरह से हासिल करें और अपने गुनाहों से तौबा करें,और माफ़ी मांगे। इसको लेकर मस्जिदों के इमाम साहब ने अपनी अपनी तकरीरों में रमज़ान की फ़ज़ीलत को बयां किया।

Advertisement

 

 

 

नोमहला मस्जिद के इमाम मुफ़्ती अब्दुल बाक़ी रज़वी मरकजी ने ज़कात अदा करने का तरीका बताया,खैरात और ज़कात सबसे पहले अपनो में दे,और फिर हक़दार और करीबियों को दे,इसी तरह कोतवाली की मोती मस्जिद में हाफ़िज़ चाँद खान के अलावा मौलाना मुजाहिद हुसैन आदि ने भी तक़रीर की।जुमे की नमाज़ के बाद बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने रमज़ान के तीसरे जुमे में नमाज़ियों को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि अगला जुमा अलविदा का होगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!