हाईवे पार कर रहे युवक को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौके पर मौत से मचा कोहराम

SHARE:

ओमकार गंगवार, संवाददाता

रामपुर।बरेली जनपद की सीमा से सटे रामपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव धनेली पूर्वी निवासी 22 वर्षीय युवक अजय कश्यप की हाईवे-24 पार करते समय रोडवेज बस की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार, अजय अपने घर के निर्माण के लिए हाईवे के दूसरी ओर से रेत-बजरी मंगवाने गया था। लौटते समय जैसे ही वह हाईवे पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गई। हादसा इतना भीषण था कि अजय की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक बस चालक बस लेकर फरार हो चुका था। हाईवे पर अजय का शव पड़ा देख लोगों की आंखें भर आईं। खून से लथपथ शव को देखने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।

सूचना पर मिलक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हाईवे किनारे सर्विस रोड पर रखवाया। एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर पुलिस ने करीब आधे घंटे बाद एक टेम्पो की मदद से शव को कोतवाली भिजवाया।

मृतक अजय कश्यप परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। कई साल पहले पिता की मृत्यु हो चुकी है। अजय ही परिवार का मुख्य सहारा था और मेहनत-मजदूरी से घर चलाता था। उसके पीछे मां पूनम, दो छोटे भाई अतुल और अमन बेसहारा रह गए हैं।

फिलहाल पुलिस रोडवेज बस और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!