बरेली शहर के कैंट इलाके के कांधरपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते बचा। स्कूल परिसर में खड़े पेड़ की एक डाल अचानक टूटकर नीचे जा गिरी, जिसके नीचे दबने से करीब कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चों को गंभीर चोट लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
यह शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। बरेली में लाल फाटक के पास गांव कांधरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी दौरान पेड़ की एक मोटी डाल टूटकर नीचे जमीन पर जा गिरी, जिससे नीचे बैठीं प्रधानध्यापक शबीना प्रवीन और कई छात्र-छात्राएं नीचे दब गए। बच्चों के नीचे दबने से चीख-पुकार मचने लगी, जिससे आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर जा पहुंचे और डाल हटाकर प्रधानाध्यापक शबीना प्रवीन और बच्चों को बाहर निकाला।
घायल छात्र-छात्राओं को फौरन वहीं सीएचसी ले जाया गया। वहां से तीन छात्रों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बाकी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उधर, जिला अस्पताल पहुंचते ही बच्चों का इलाज शुरू कर दिया गया। ईएमओ डॉ शैलेष के मुताबिक बच्चों की हालत ठीक है। हादसे की सूचना मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला अस्पताल जा पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ से पूरी जानकारी ली।
प्रधानाचार्य शबीना प्रवीन ने बताया कि विद्यालय के पड़ोस में कांवड़ का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान स्कूल परिसर में खड़े पेड़ पर बंदर चढ़ गया और डाल को हिलाने लगा। तभी अचानक डाल टूटकर जमीन पर गिर गई, जिससे चार बच्चों को चोटें आईं। इनमें तीन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि एक बच्चे को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
