अयोध्या की दिवाली की झलक दिखी बरेली पुलिस लाइन्स में — 55 हज़ार दीपों से सजा भव्य दीपोत्सव

SHARE:

  • छोटी दीपावली पर बरेली पुलिस ने रचा अनोखा कीर्तिमान

बरेली। अयोध्या की भव्य दीपोत्सव परंपरा की झलक इस बार बरेली पुलिस लाइन्स में भी देखने को मिली। छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर पुलिस प्रशासन ने ऐसा नज़ारा पेश किया, मानो मिनी अयोध्या ही बस गई हो। पूरे परिसर में 55,000 दीपकों की जगमगाहट ने रात को सुनहरे उजाले में बदल दिया। दीपों की यह अनोखी श्रृंखला न केवल अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी, बल्कि समाज में शांति, एकता और सद्भावना का संदेश भी दे रही थी।

दीपोत्सव के इस आयोजन में एडीजी बरेली जोन श्री रमित शर्मा, डीआईजी रेंज श्री अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एसएसपी  अनुराग आर्य, एसपी सिटी  मानुष पारीक, एसपी ग्रामीण  अंशिका वर्मा, एसपी उत्तर  मुकेश चन्द्र मिश्र, तथा सीओ नगर द्वितीय  सोनाली मिश्रा सहित पुलिस विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, जवान और उनके परिजन मौजूद रहे।

पुलिस लाइन्स को दीपों की कतारों से इस तरह सजाया गया कि हर दिशा से रोशनी की धाराएँ उठती दिखीं। दीपों की लौ में पुलिस कर्मियों का उत्साह, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण चमकता नज़र आया। माहौल में उमंग, श्रद्धा और देशभक्ति का संगम बना रहा।

इस मौके पर एडीजी रमित शर्मा ने दीप कहा —

दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। हमारी पुलिस भी समाज में सुरक्षा, विश्वास और शांति का प्रकाश फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह दीपोत्सव हमारी एकता, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना का प्रतीक है।”

वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि दीपावली का यह पर्व समाज में सकारात्मक सोच, परस्पर सहयोग और एकजुटता का संदेश देता है। बरेली पुलिस सदैव जनसेवा और शांति की स्थापना के लिए समर्पित है।”

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को मिठाइयाँ और उपहार वितरित किए, जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कंबल भेंट किए गए। पूरा पुलिस परिवार दीपोत्सव में उमंग और उत्साह के साथ शामिल हुआ। वहीं जब सभी दीप एक साथ प्रज्वलित हुए तो पुलिस लाइन्स अयोध्या की तरह स्वर्णिम आभा में नहाती दिखाई दी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!