लड़की ने युवक पर लगाया शारीरिक संबंध बनाने और गर्भपात कराने का आरोप – पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ा

SHARE:

बहेड़ी। एक युवक ने लड़की को प्रेमजाल मे फंसाने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। जब लड़की गर्भवती हो गई तो युवक ने उसका गर्भपात भी करा दिया। आरोप है कि युवक ने लड़की के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बहेड़ी  निवासी एक लड़की का कहना है कि एक ग्राम  निवासी आर्यन ने उसे अपने प्रेमजाल मे फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया। लड़की का आरोप है कि युवक ने उसके आपत्तिजनक फोटो भी वायरल कर दिये। लड़की के तहरीर के आधार पर पुलिस ने आर्यन पुत्र महेंद्र पाल निवासी ग्राम भूड़ा बहादुरपुर थाना बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनो लोग करीब 2-3 साल से एक दूसरे के संपर्क में हैं। दोनो की आपस मे शादी की भी बात चल रही थी लेकिन युवक के पिता ने लड़की के गांव में बारात ले जाने से मना कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक आर्यन को पकड़ लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!