शीशगढ़।रात के अंधेरे में किसी वारदात की फिराक में घूम रहे एक शातिर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम जगत जाने वाले पक्के मार्ग पर देर रात करीब 11:42 बजे पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उपनिरीक्षक संजय कुमार व उनकी टीम ने संदिग्ध अवस्था में खड़े एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान शकील पुत्र दबीर अहमद निवासी मोहल्ला कंचन कुआं, थाना शीशगढ़ के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि शकील पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 48



