निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

SHARE:

बरेली ।  निरंकारी सत्संग भवन शेरगढ़ रोड बहेड़ी  में एक विशाल निरंकारी रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन बहेड़ी नगर पालिका  अध्यक्षा श्रीमती रश्मि जैसवाल जी एवम   शाखा मुखी श्री गंगा राम मौर्य जी ने सामूहिक रूप से किया।रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय बरेली से ब्लड बैंक की टीम पहुंची। डॉ अरुण कुमार सचान जी की नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम ने रक्त दान संपन्न कराया और रक्त एकत्रित किया ।
  65 यूनिट रक्त इस शिविर में हुआ । राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल अरोड़ा ने भी रक्तदान किया अजय जायसवाल बॉबी। नगर पालिका  अध्यक्ष  ने निरंकारी मिशन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने रक्तदान शिविर की शुरुआत करके संसार के ऊपर एक बहुत बड़ा परोपकार किया है।जो निरंकारी अनुयाई बखूबी इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।इस अवसर पर विशाल निरंकारी सत्संग का भी आयोजन किया गया जिसमें सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन पवित्र आशीर्वाद किच्छा से पधारे वेद विक्रम शर्मा जी ने मुख्य मंच से प्रदान किया। हे मानव  तू अपना सुधार कर, परउपदेशक बनकर संसार में विवाद खड़ा न कर । और जीवन जीने की कला सीख ले। अपने किरदार से प्रेमऔर शांति का संदेश दिया कर। उन्होंने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उसे कथन को भी दोहराया जिसमें लिखा था “रक्त नालियों में नहीं नदियों में बहाना चाहिए”आज निरंकारी मिशन विश्व का सर्वाधिक रक्तदान करने वाली संस्था है। निरंकारी मिशन मनुष्य को ईश्वर की जानकारी कर के जीवन जीने की कला सिखाता है जो किसी भी भाषा प्रांत क्षेत्रवाद सबसे ऊपर उठकर के मानवता की लिए कार्य करता है।
इस अवसर पर महात्माओं के लिए सुंदर जलपान एवं लंगर की व्यवस्था की गई ।इस अवसर पर श्री हेमराज शर्मा क्षेत्रीय संचालक, एवं संचालक मंगल सिंह जी, गंगाराम मौर्य जी, कन्हैयालाल गंगवार शंकर लाल राजेंद्र जी, अनिल कुमार सक्सेना ,सुरेन्द्र करनवाल,हनी सिंह देओल, देवी शरण वर्मा, बबिता, सुमन कर्नवाल रानी मौर्य, रानी देवी आदि मौजूद रहे ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!