स्वास्थ्य विभाग परिसर में सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने किया ध्वजारोहण

SHARE:

बरेली। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, बरेली परिसर में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली।

 


इस अवसर पर डॉ. लईक अहमद अंसारी (डिप्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को दिए गए अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी।

फोटो में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ध्वजारोहण करते हुए

अधिकारियों ने कहा कि संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है, वहीं समाज और राष्ट्र के प्रति हमारे दायित्वों का भी बोध कराता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आम जनमानस को बेहतर, पारदर्शी एवं संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराया।कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। संपूर्ण आयोजन देशभक्ति और अनुशासन के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!