बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रदेश स्तरीय इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ताकत, तकनीक और अनुशासन का शानदार संगम देखने को मिला। प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में मथुरा ने ओवरऑल चैंपियनशिप (इक्विप्ड मैन) का खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मथुरा के आकाश चौधरी ने अपनी जबरदस्त लिफ्टिंग क्षमता और तकनीकी संतुलन का प्रदर्शन करते हुए स्ट्रांगमैन इक्विप्ड का खिताब अपने नाम किया। आकाश की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों और निर्णायकों दोनों को खासा प्रभावित किया।
वहीं महिला वर्ग में फिरोजाबाद की श्वेता ने आत्मविश्वास, संतुलन और शक्ति का बेहतरीन परिचय देते हुए स्ट्रॉंग वूमेन का खिताब जीतकर महिला पावरलिफ्टिंग में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ-साथ प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं प्रदान करती हैं। उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में और बड़े स्तर पर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताई।
प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट परिचय दिया। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे, जिससे पूरे आयोजन में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।



