बरेली। देव संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार से बीए (ऑनर्स) सायकोलॉजी वर्ष 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नीति सिंह ने अपने विभाग में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित जुड़े सभी संस्थानों में खुशी और गर्व का माहौल है।
नीति सिंह की सफलता उनके सतत परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिणाम मानी जा रही है। वे बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ. धर्मेंद्र कुमार और श्रीमती सुमन रानी की पुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन, आध्यात्मिक दर्पण डिजिटल न्यूज चैनल और संवाद दिल से परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
प
स्वर्ण पदक प्रदान किए जाने के अवसर पर नीति की माता और भाई समारोह में उपस्थित रहे। वहीं उनके पिता डॉ. धर्मेंद्र कुमार उस समय मलेशिया में संस्था के सदस्यों के साथ आध्यात्मिक यात्रा पर थे, लेकिन उन्होंने दूर रहकर भी अपनी बेटी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस किया।
नीति सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन, संस्कार और निरंतर प्रोत्साहन ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
नीति सिंह की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि समाज और युवा वर्ग के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आई है।



